पटना, नालंदा, भागलपुर समेत सभी जिलों में बनेंगे 10 लाख घर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, नालंदा, भागलपुर समेत सभी जिलों में गरीबों के लिए 10 लाख घर बनाये जाएंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार में ग्रामीण विकास विभाग के सख्त निर्देशों के बाद 15 अगस्त तक पीएम आवासीय योजना के तहत राज्य के अलग-अलग जिलों में 10 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए सभी जिलों में विशेष अभियान चलाये जाएंगे। 

आपको बता दें की साल 2016-17 से लेकर अब-तक बिहार में गरीबों के लिए 36 लाख 67 हजार आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है। लेकिन इनमें अभी तक 26 लाख 50 आवास का निर्माण किया गया हैं। बहुत जल्द बाकी बचे घरों का निर्माण किया जायेगा। 

दरअसल पीएम आवासीय योजना के तहत घर बनाने के लिए गरीब वर्ग के लोगों को पैसा दिया जाता हैं। पहली किस्त का पैसा आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद मिलता हैं। जबकि दूसरी क़िस्त घर का नींव रखने के बाद और तीसरी किस्त छत, खिड़की एवं दरवाजे लगने पर मिला हैं।

0 comments:

Post a Comment