पटना, नालंदा समेत सभी जिलों में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, नालंदा समेत सभी जिलों में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के पटना और नालंदा जिले में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है तथा इस संक्रमण से निपटने के लिए विभाग के अधिकारियों ने कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

बता दें की पटना के आईजीआईएमएस में मंकीपॉक्स के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। अगर कोई व्यक्ति इस संक्रमण से ग्रसित पाया जाता हैं तो उसे आईजीआईएमएस के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।

आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया हैं की मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एसओपी के तहत हॉस्पिटल में अहम बैठक की गई हैं। साथ ही साथ कई तरह के बड़े फैसले लिए गए हैं ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

0 comments:

Post a Comment