खबर के अनुसार बिहार में अभी मात्र दो जिला पटना और औरंगाबाद में ही टेस्टिंग ट्रैक बना है। जहां लाइसेंस लेने के लिए आवेदन को पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता हैं। जिसके कारण बिहार के इन दो जिलों में लोग सबसे कम ड्राइविंग लाइसेंस बन रहे हैं।
आपको बता दें की पटना की तुलना में तीन से चार गुना अधिक लाइसेंस दूसरे छोटे जिलों से जारी हो रहे हैं। इसका कारण यह है की लोग इन जिलों में बिना ड्राइविंग टेस्ट पास किये लाइसेंस प्राप्त कर रहे हैं और इन्हे आसानी से लाइसेंस भी मिल रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी से जुलाई तक बिहार में 4 लाख 64 हजार 557 लाइसेंस के लिए आवेदकों ने परीक्षा दी, जिसमे पटना में 11546 में से 1477 आवेदक फेल कर गए। जबकि औरंगाबाद में मात्र 1363 आवेदकों में 1066 पास और 297 फेल हुए।
भागलपुर, गोपालगंज समेत 5 जिलों में बन रहे सबसे ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कारण?
भागलपुर में 28 हजार 155 आवेदक में से मात्र एक फेल हुए।
वैशाली में 26 हजार 285 में से मात्र 3 आवेदक ही फेल हुए।
गोपालगंज में 23 हजार 379 में से 69 फेल हुए।
समस्तीपुर में 22 हजार 121 में मात्र 36 फेल हुए।
गया में 18 हजार 292 आवेदकों में एक भी फेल नहीं हुए।
0 comments:
Post a Comment