मेरठ, हापुड़, अमरोहा, इटावा समेत 30 जिलों में होगी झमाझम बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, अमरोहा, इटावा समेत 30 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने राज्य के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं तथा बारिश होने की सम्भावना जताई हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, नारनौल, आगरा, प्रयागराज, रांची और कोलकाता से होते हुए मणिपुर की ओर जा रही है। इसके कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की स्थिति उत्पन होगी और तापमान में गिरावट आएगी।

आपको बता दें की पूरे उत्तर प्रदेश में ट्रफ लाइन आने से प्रदेश में बारिश की स्थिति उत्पन हो रही हैं। राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक रूक-रूक कर बारिश होगी। इससे राज्य के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और धान रोपनी में आसानी होगी। 

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश।

आगरा, मथुरा, अलीगढ़,बिजनौर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, रामपुर,  फर्रुखाबाद, ललितपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, इटावा, कन्नौज,लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हाथरस, शामली,मुरादाबाद, बुलंदशहर, संभल, रामपुर,श्रावस्ती, बलरामपुर।

0 comments:

Post a Comment