लखनऊ से अयोध्या और प्रयागराज के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अयोध्या और प्रयागराज के बीच एक-एक पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।

खबर के अनुसार कोरोना महामारी के कारण इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन रेलवे ने एकबार फिर से इन ट्रेनों के परिचालन करने का फैसला किया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। 

लखनऊ से अयोध्या और प्रयागराज के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन?

ट्रेन नंबर 04256 : लखनऊ-प्रयागराज संगम ट्रेन सुबह 5:25 बजे लखनऊ के चारबाग से चलेगी और दोपहर 1:25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 04255 : प्रयागराज संगम-लखनऊ ट्रेन दोपहर 2:55 बजे प्रयागराज संगम से चलेगी और रात 12:30 बजे लखनऊ चारबाग पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 04248 : लखनऊ-अयोध्या कैंट ट्रेन लखनऊ के चारबाग से सुबह 4:30 बजे चलेगी और फिर अयोध्या पहुंचेगी।

नोट : इस ट्रेन का परिचालन लखनऊ से प्रयागराज, संगम के लिए दो अगस्त से और लखनऊ से अयोध्या कैंट के लिए तीन अगस्त से होगी। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। बता दें की इस ट्रेन में पहले रिजर्वेशन कराना जरूरी नहीं है।

0 comments:

Post a Comment