लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में इन लोगों पर होगी कार्रवाई

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में अगर कोई व्यक्ति बुजुर्गों को परेशान करता हैं तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर योगी सरकार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

खबर के अनुसार यूपी में बुजुर्गों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार की योजना के तहत एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया हैं। अगर किसी बुजुर्ग को कोई परेशानी हैं तो वो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

आपको बता दें की एल्डर हेल्पलाइन 14567 पर सप्ताह के सातों दिन सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। राज्य के बुजुर्ग मानसिक, शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक किसी प्रकार की परेशानी को लेकर कॉल कर सकते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में शुरू की गई इस व्यवस्था के तहत पुलिस और समाज कल्याण विभाग मिलकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही साथ राज्य के बुजुर्गों के साथ हो रहे अन्याय को दूर करेंगे। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment