खबर के अनुसार बिजेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार को ऊर्जा सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए बताया की नीतीश सरकार के 17 साल के कार्यकाल में बिहार में विद्युत क्षेत्र में कई बड़े बदलाव किये हैं।
उन्होंने कहा की बिहार दुनिया का एकमात्र राज्य होगा जहां शहर लेकर गांव तक हर घर में स्मार्ट मीटर होगा। बिहार के सभी घर स्मार्ट मीटर से लैस होंगे। बता दें की इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे।
क्या है स्मार्ट मीटर : बिहार में बिजली का इस्तेमाल करने के लिए घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा हैं। इस मीटर को रिचार्ज करना होगा और यदि आपके मीटर का रिचार्ज खत्म हो जाएगा, तो आपके घर की बिजली गुल हो जाएगी और पुन: रिचार्ज करने के बाद आपके घर में फिर से बिजली आ जाएगी।
0 comments:
Post a Comment