खबर के अनुसार पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जा रहा हैं। इसके परिचालन शुरू होने से यूपी और बिहार दोनों राज्यों के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी।
दरभंगा-वाराणसी सहित 11 ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू, देखें लिस्ट?
ट्रेन नंबर 15551 : दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस तीन अगस्त से हर बुधवार को दरभंगा से 20:57 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 15552 : वाराणसी सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस चार अगस्त से हर गुरुवार को वाराणसी सिटी से 09:25 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 13346 : सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस एक अगस्त से सोम, मंगल, बुध व गुरुवार को सिंगरौली से 06:05 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 13345 : वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस एक सगस्त से सोम, मंगल, बुध व रविवार को वाराणसी से 14:10 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 03649 : बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज बक्सर से 06:20 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 03650 : बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल बनारस से प्रतिदिन 18:05 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 03381: गया-डेहरी मेमू स्पेशल एक अगस्त से रोज गया से 11:00 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 03382 : डेहरी-गया मेमू स्पेशल डेहरी से 16:10 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 05540 : सहरसा-दौरम मधेपुरा पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से सहरसा से 09:45 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 05539 : दौरम मधेपुरा-सहरसा पैसेंजर स्पेशल दौरम मधेपुरा से 10:55 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 05245 : सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज सोनपुर से 15:30 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 05246 : छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल छपरा से 17:50 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 05505: समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल एक अगस्त से समस्तीपुर से 16:35 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 05506 : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 18:25 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 05549 : सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से सहरसा से 18:15 बजे खुलेगा।
ट्रेन नंबर 05550 : समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल समस्तीपुर से 04:00 बजे खुलेगी।
ट्रेन नंबर 03333 : पं दीन दयाल उपाध्याय जं-सूबेदारगंज मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से रोज पं दीन दयाल उपाध्याय जं से 04:00 बजे खेलेगी।
ट्रेन नंबर 03334 : सूबेदारगंज-पं दीन दयाल उपाध्याय जं मेमू पैसेंजर स्पेशल सूबेदारगंज से 18:10 बजे खुलेगी।
0 comments:
Post a Comment