मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ रेखा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल से शिफ्ट होकर जैसलमेर, कोटा, गुना, ओडिशा होते बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। जिसके कारण बिहार के ज्यादातर जिलों में मानसून की सक्रियता कम होगी और लोगों को बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
हालांकि बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण सहित 25 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 13 जिलों में 14 जुलाई के बाद से हल्की बारिश हो सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में मानसून की गति बेहद कमजोर हो गया हैं। जिसके कारण यहां भारी बारिश नहीं हो रही हैं। वहीं राज्य के ज्यादातर जिलों में तेज धुप निकल रही हैं। हालांकि कुछ दिन के बाद बारिश के आसार बनेंगे।
0 comments:
Post a Comment