सोनभद्र, चंदौली, बुलंदशहर, पीलीभीत समेत 14 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के हर जिलों में एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दे रही हैं। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले साल तक यूपी के सोनभद्र, चंदौली, बुलंदशहर, पीलीभीत समेत 14 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे।

खबर के अनुसार अगले साल यूपी 14 नए मेडिकल कालेजों से लैस होगा। हर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी। इन मेडिकल कॉलेजों को आधुनिक तकनीक के साथ बनाया जायेगा। इसमें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। अगले साल तक इन कॉलेजों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल के तहत राज्य के 16 जिलों में मेडिकल कालेज खोलने की तैयारी की जा रही हैं। इन सभी कॉलेजों के खुलने के बाद लोगों को बीमारियों की इलाज के लिए दूसरे जिले में जानें की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और लोगों की परेशानियां भी दूर हो जाएगी।

इन 14 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज। 

सोनभद्र, चंदौली, बुलंदशहर, पीलीभीत, औरैया, कुशीनगर, गोंडा, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, अमेठी,  सुल्तानपुर, बिजनौर, कानपुर देहात, ललितपुर। 

0 comments:

Post a Comment