औरैया, इटावा, बहराइच, बागपत समेत सभी जिलों में बिजनेस के लिए मिलेंगे 25 लाख

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के औरैया, इटावा, बहराइच, बागपत समेत सभी जिलों में रहने वाले लोग बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा 25 लाख तक की मदद की जाएगी। इसके लिए यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू किया हैं।

बता दें की इस योजना के तहत सरकार अभी तक 100 करोड़ रुपये बांट चुकी हैं। आप भी इसका लाभ उठा कर अपनी बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य किया गया हैं।

खबर के अनुसार सरकार उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख की मदद राशि उपलब्ध कराएगी और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख की सहायता राशि बेरोजगारों को दी जाएगी। इसके बारे में पूरी जानकारी यूपी सरकार के संबंधित वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर दी गई हैं। यहां से आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी उपलब्ध करायें जाने का भी प्रावधान है जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम  6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 2.50 लाख है। 

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/Registration_Login

0 comments:

Post a Comment