खबर के अनुसार गृह विभाग ने सोमवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण के तहत इन अधिकारियों का स्थानांतरण किया हैं।साथ ही साथ इन अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया हैं।
आरा, भागलपुर, गोपालगंज समेत 6 जिलों के जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला?
निरंजन कुमार जो अधीक्षक मंडल कारा किशनगंज थे उन्हें वीरपुर ट्रांसफर किया गया है।
रमेश प्रसाद जो निलंबित थे उन्हें निलंबन मुक्त कर उपकरा दाउदनगर अधीक्षक बनाया गया है।
संदीप कुमार जो अधीक्षक मंडल कारा दरभंगा थे उनका स्थानानंतरण मंडल कारा आरा किया गया है।
अमित कुमार जो अधीक्षक मंडल कारा गोपालगंज में तैनात थे उनका तबादला मंडल कारा सहरसा किया गया है।
ज्ञानिता गौरव जो अधीक्षक मंडल कारा समस्तीपुर थे उन्हें उप निर्देशक बिहार सुधारमक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर ट्रांसफर किया गया है।
युसूफ रिजवान जो अधीक्षक मंडल कारा आरा में पदस्थापित (तैनात) थे उन्हें जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर ट्रांसफर किया गया है।
0 comments:
Post a Comment