पूर्णिया, भागलपुर, रक्सौल, गोपालगंज समेत 9 शहरों में एयरपोर्ट चालू करने की मांग

न्यूज डेस्क: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट चालू होने के बाद बिहार के पूर्णिया, भागलपुर, रक्सौल, गोपालगंज समेत 9 शहरों में एयरपोर्ट चालू करने की मांग तेज हो गई हैं। स्थानीय लोग सरकार ने इन शहरों में भी एयरपोर्ट शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

खबर के अनुसार 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार में सिर्फ तीन एयरपोर्ट की चालू हैं। पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से विमान सेवा का संचालन किया जा रहा हैं। लेकिन राज्य के अन्य शहरों में एयरपोर्ट को विकसित करने और विमान सेवा बहाल करने की मांग हो रही हैं।

बता दें की पूर्णिया, भागलपुर, रक्सौल, गोपालगंज जैसे कई शहरों में एयरपोर्ट को बहाल करने की मांग सबसे ज्यादा की जा रही हैं। जबकि सुपौल, बेगूसराय, मोकामा, किशनगंज और मुजफ्फरपुर में भी बंद पड़े एयरपोर्ट को बहाल करने की मांग हो रही हैं।

सरकार के द्वारा मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना में शामिल भी किया गया था। जिससे लोंगों में ये उम्मीद जगी थी की एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू किया जायेगा। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया हैं। यहां के लोग लगातार एयरपोर्ट बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment