मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर में किसी भी जमीन का रसीद काटे ऑनलाइन

न्यूज डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर समेत किसी भी जिले में रहने वाले लोग अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन के द्वारा काट सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने जमीन रसीद काटने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं।

खबर के अनुसार इससे पहले लोगों को जमीन रसीद के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने पड़ते थें। साथ ही साथ लोगों को कई तरह की परेशानी होती थी। लेकिन नई व्यवस्था के तहत लोग अब खुद से अपने जमीन का रसीद काट सकते हैं।

बता दें की ऑनलाइन के द्वारा काटी गई जमीन की रसीद सभी जगहों पर मान्य होती हैं। इसके द्वारा आप सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन लगान जमा करके रसीद निकाल सकते हैं।

मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर में किसी भी जमीन का रसीद काटे ऑनलाइन?

1 .वेबसाइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx?fwd_url=land_due.aspx&cmd=Clear को गूगल में सर्च करें।

2 .इसके बाद आप जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा के नाम को सलेक्ट करें।

3 .अब आपको अपने जमीन और स्थान से जुड़ी जानकारी देनी है। 

4 .अब यहाँ पर आपको अपना  जमीन जमीन दिखाई देगा। 

5 .आपको एक ऑप्शन मिलेगा ‘बकाया देखें” उस पर क्लिक कर दें। फिर जमीन के लगान को ऑनलाइन के द्वारा भरें और रसीद काटे।

0 comments:

Post a Comment