खबर के अनुसार एक महीने पहले 65 रुपये किलो बिक रही सरिया की कीमत इस समय 72 रुपये किलो हो गई है। जबकि बालू 30 रुपये से बढ़कर 45 रुपये प्रतिघन फीट हो गई है। वहीं यूपी में मौरंग की कीमत 65 रुपये से बढ़कर 75-80 रुपये प्रतिघन फीट हो गया है।
बता दें की इस तरह से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सरिया, मौरंग, बालू और गिट्टी के दाम बढ़ें हैं। हालांकि सीमेंट के दामों में 20 रुपये प्रति बैंग की दर से गिरावट देखने को मिली हैं। इसतरह से निर्माण सामग्री में उतार-चढ़ाव आ रहा हैं।
लखनऊ ईंट-भट्टा एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले दो महीने से ईंट के दाम स्थिर है। अभी यहां ईंट 7800-8000 रुपये प्रति हजार की दर से मिल रहा हैं। वहीं सीमेंट जो पहले 380-410 रुपये था वो घटकर 360-400 रुपये हो गया हैं।
0 comments:
Post a Comment