पटना और राजगीर में मिले मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना और राजगीर में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिससे राज्य में हड़कंप मच गया हैं तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी जिलों में अलर्ट हो गई हैं। 

खबर के अनुसार जिन दो संदिग्ध मरीजों में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं।  इनका सैम्पल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा है। दरअसल बिहार में फिलहाल मंकीपॉक्स के जांच की सुविधा नहीं हैं। इसलिए इसके सैम्पल को बाहर भेजा गया हैं। 

बता दें की नालंदा जिले के राजगीर में एक युवक को मंकीपॉक्स का संदिग्ध पाया गया है। जबकि पटना के खाजेकलां थाना इलाके के गुरहट्टा खत्री गली में रहने वाली एक महिला में मंकीपॉक्स के लक्षण देखने को मिला हैं। जल्द ही इनका रिपोर्ट आएगा।

मिली जानकारी के अनुसार मंकीपॉक्स के संभावित खतरे को देखते हुए बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट पर हैं। वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग में इसे लेकर हाईलेवल मीटिंग भी की हैं तथा सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment