खबर के अनुसार बिहार में नाबालिग द्वारा वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए विभाग ने चलंत दस्ता सिपाही को तैनात किया हैं जो नाबालिकों पर नजर रखेगी और उसे पकड़ेगी।
बता दें की बिहार परिवहन विभाग के नियमानुसार बिहार में 18 साल से नीचे का कोई भी व्यक्ति गाड़ी नहीं चला सकता हैं। हालांकि 16 से 18 साल तक के नाबालिग सिर्फ बिना गियर वाले वाहन चला सकते हैं। लेकिन बिहार की सड़कों पर नाबालिकों द्वारा गाड़ी चलाने की संख्या बढ़ती जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत कई शहरों में नाबालिग मोटरसाइकिल और कार समेत अन्य गाड़ियां चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए परिवहन विभाग राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाने वाली हैं।
0 comments:
Post a Comment