पटना, बक्सर, नालंदा समेत सभी जिलों में किसानों को मिल रहा 1,20,000 रुपये का अनुदान

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना, बक्सर, नालंदा समेत सभी जिलों में हैप्पी सीडर की खरीद पर किसानों को सरकार के द्वारा 1,20,000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा हैं। 

खबर के अनुसार कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों से हैप्पी सीडर की खरीद पर 80% तक सब्सिडी यानी अधिकतम 1,20,000 रुपये का अनुदान देने के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। किसान चाहें तो आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें की हैप्पी सीटर फसलों के बुवाई के साथ-साथ फसलों की कटाई में भी काम आता है। इससे कंबाइन हार्वेस्टर मशीन को जोड़कर पुआल को छोटे टुकड़ों में काटकर खेतों में फैला दिया जाता है। यह किसानों के लिए बहुत उपयोगी मशीन हैं। 

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप इस मशीन की खरीद करना चाहते हैं तो आप बिहार राज्य सरकार की आधिकारिक पोर्टल http://startup.indbih.com/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। बता दें की एससी-एसटी वर्ग के किसानों को हेप्पी सीडर की खरीद पर 80% तक सब्सिडी यानी अधिकतम 1,20,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment