नालंदा, जमुई, गया समेत 5 जिलों में बनेगी नई सड़कें, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के नालंदा, जमुई, गया समेत 5 जिलों में नई सड़कें बनाई जाएगी। इसको लेकर पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने इसके निर्माण की मंजूरी दे दी हैं।

खबर के अनुसार करीब 74.62 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के  किशनगंज, नालंदा, जमुई, गया और वैशाली जिले में करीब 67 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण से इन जिलों में रहने वाले लोगों का आवागवन सुगम होगा। 

नालंदा, जमुई, गया समेत 5 जिलों में बनेगी नई सड़कें, देखें लिस्ट?

नालंदा जिले में नूरसराय बाइपास रोड करीब 3.20 किमी की लंबाई में करीब 76 लाख 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।  

नालंदा जिले में नूरसराय से सिलाव तक करीब नौ किमी लंबाई में करीब 39 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। 

जमुई जिले में जमुई पोलिटेक्निक से सिकरिया से होकर कटौना एनएच 333 तक करीब सात किमी लंबाई में करीब सात करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से बनेगी। 

जमुई जिले में हदवरिया से चोरमारा होकर भीमबांध तक करीब सात करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी। 

गया जिले के शेरघाटी में फतेहपुर से लुटिटांड रोड करीब 4.87 किमी लंबाई में करीब छह करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा।

वैशाली जिले में बुद्ध सम्यक दर्शन म्यूजियम और मेमोरियल स्तूप तक आने-जाने का एप्रोच रोड करीब चार करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बनेगा। 

किशनगंज जिले में रहमतपारा से सोंधा, चोपरा, बोखारी, बिशनपुर, चैनपुर, अशुरा, हल्दीखोरा, जिवहपुर, मजकुरी, चारधरिया, शितलपुर तक करीब 43.95 किमी लंबाई में निर्माणाधीन सड़क के लिए करीब सात करोड़ 90 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है।

0 comments:

Post a Comment