खबर के अनुसार इस फोरलेन सड़क के निर्माण पर 90 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इस सड़क के निर्माण होने से यहां के लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा। साथ ही साथ इस रूट पर किसी प्रकार के जाम की समस्या नहीं आएगी।
आपको बता दें की बरियातू से बड़गाईं होते हुए लेम तक भी मौजूदा सड़क को चौड़ीकरण किया जायेगा। वहीं बीच में पड़ने वाले जुमार नदी पर पुल का भी निर्माण कराया जायेगा। इसको लेकर विभाग के द्वारा जल्द ही मंजूरी दी जा सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रांची में इस सड़क के निर्माण होने से बरियातू रोड से होकर गाड़ियां सीधे बड़गाईं व लेम होते हुए बोड़ेया निकल जायेंगी। इससे कांके रोड जाना भी आसान हो जायेगा। मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment