खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में तीन और महिला पीएसी बटालियन की स्थापना किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इसके लिए बलरामपुर जालौन, मिर्जापुर में भूमि अधिग्रहण का काम भी किया जा रहा हैं।
आपको बता दें की इससे पहले यूपी के लखनऊ, गोरखपुर व बदायूं में तीन महिला पीएसी बटालियन की स्थापना का निर्णय किया गया था। लखनऊ व गोरखपुर में महिला पीएसी बटालियन के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा हैं। जबकि बदायूं में महिला बटालियन का निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं।
प्रदेश में बेटियों व महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार ने बलरामपुर, जालौन, मिर्जापुर में भी महिला पीएसी बटालियन स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए इन जिलों में जमीन चिन्हित कर लिया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment