नालंदा, पावापुरी, रजौली समेत इन शहरों में होगा प्रॉपटी सर्वे

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के नालंदा, पावापुरी, रजौली समेत कई शहरों में सरकार के द्वारा प्रॉपटी सर्वे किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के 62 छोटे बड़े शहरों में सरकार जीआईएस मैपिंग के तहत आपके मकान, दुकान और आपके शॉपिंग कंपलेक्स के साथ-साथ आपके दूसरे परिसरों का डाटा भी एकत्रित करेगी। इसको लेकर कर्मचारियों की 11 समूह बनाये गए हैं। हर समूह को 4 से 7 शहरों की जिम्मेवारी दी गई है। 

इन शहरों में होगा प्रॉपटी सर्वे। 

नालंदा, पावापुरी, कुदरा, कटोरिया, बौंसी, 

डोभी, इमामगंज, खिजरसराय, बारूण, देव, 

रजौली, घोसी, काको, कुर्था, मशरख, मांझी, कोपा, 

हथुआ, रामगढ़, चेनारी, दिनारा, काराकाट, रोहतास, 

मुरौल, सकरा, बरूराज, मीनापुर, तुर्की, कुढऩी, सरैया, 

एकगंरसराय,  पालीगंज, गढऩी, चौसा, ब्रह्मपुर, इटाढ़ी, 

हरनौत, सरमेरा, रहुई, चंडी, अस्थावां, परवलपुर, गिरियक, 

माधोपुर सुस्ता, लौरिया, मच्छरगांवा, जंदाहा, गोरौल, पातेपुर, 

तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, सूर्यगढ़ा, चेवारा, शेखोपुरसराय, 

अलौली, परबत्ता, मानसी, बेलदौर, हाटा, वजीरगंज, फतेहपुर,

0 comments:

Post a Comment