लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में स्थापित होंगे खेलो इंडिया सेंटर

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया सेंटर स्थापित किये जाएंगे। इसको लेकर आदेश जारी किये गए हैं।

खबर के अनुसार खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा है की एक जिला एक खेल योजना के तहत सभी जिलों में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी। इस योजना को उत्तर प्रदेश में लागू किया जायेगा।

आपको बता दें की इस योजना के तहत  ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब ब्लाक स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साथ खेल से संबंधित सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी। वहीं खिलाड़ियों को खेल सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए जियो टैगिंग कराई जा रही हैं। 

खेल मंत्री ने राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। इस कैलेंडर के तहत युवा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और उसकी तैयारी भी कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment