लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत प्रदेशभर के कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिवाली से पहले लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत प्रदेशभर के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता हैं।

खबर के अनुसार केंद्र सरकार की घोषणा के साथ ही यूपी में भी वित्त विभाग ने डीए में चार फीसदी वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। जल्द ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी डीए में चार प्रतिशत वृद्धि का लाभ मिल रहा हैं। 

आपको बता दें की केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी वृद्धि करते हुए 38 फीसदी की दर से डीए देने का आदेश जारी किया हैं। इसी को ध्यान ने रखते हुए अब यूपी की योगी सरकार भी कर्मचारियों के डीए में बढोत्तरी करने वाली हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल सकती हैं। वहीं दीपावली से पहले बोनस के साथ बढ़ी दर से डीए देने का आदेश जारी किया जा सकता हैं। साथ ही साथ कर्मचारियों को अक्तूबर का वेतन 24 अक्तूबर से पहले मिल सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment