गोरखपुर, छपरा, गोण्डा, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर होगा हाईटेक

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेल यात्रियों को अब गोरखपुर, छपरा, गोण्डा, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हाईटेक सुविधाएं मिलेगी। रेलवे इन रेलवे स्टेशन को बड़े स्तर पर विकसित करने जा रही हैं। 

खबर के अनुसार गोरखपुर, छपरा, गोण्डा, गोमतीनगर और काठगोदाम रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 

आपको बता दें की इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को रेस्टोरेंट्स, मेडिकल और शॉपिंग कांप्लेक्स आदि की सुविधा मिलेंगी। साथ ही साथ यह रेलवे स्टेशन यहां आने वाले यात्रियों को क्षेत्रीयता, धार्मिकता और आध्यात्मिकता की पहचान कराएगी। 

इन रेलवे स्टेशन को विकसित करने को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रस्ताव पर केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के डिजाइन के लिए कंसल्टेंट की तैयारी की जा रही हैं। जबकि गोंडा और छपरा जंक्शन के विकास के लिए कंसल्टेंट की तैयारी कर ली गई हैं। 

0 comments:

Post a Comment