पटना, भागलपुर समेत सभी जिलों के विधायकों को मिलेगा फ्री बिजली

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत सभी जिलों के विधायकों को अब हर महीने 2000 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। इसको लेकर नीतीश कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई हैं। 

मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार के सभी विधायकों के साथ साथ सभी विधान परिषदों को 2000 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई हैं। यानि की बिहार में अब विधायक, विधान पार्षद को हर महीने 2000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। 

आपको बता दें की संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर नीतीश कैबिनेट ने बिहार विधानमंडल के सदस्यों के वेतन, भत्ते व पेंशन नियमावली 2006 के नियम 15 में संशोधन भी किया है। इससे बिहार विधानमंडल के सदस्यों को काफी फायदा होगा।

मंत्रिमंडल द्वारा किये गए इस संसोधन से बिहार में विधायक, विधान पार्षद को हर महीने 2000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं एक वर्ष में विधायक, विधान पार्षद 30,000 यूनिट बिजली जला सकेंगे। इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment