पटना, बक्सर, दरभंगा समेत 18 जिलों में इन कागजों से कराएं जमीन सर्वे

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, बक्सर, दरभंगा समेत 18 जिलों में जमीन सर्वे की प्रक्रिया को शुरू किया गया हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के इन जिलों में आप अपने जमीन के किसी भी दस्तावेज के साथ जमीन सर्वे करा सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार पहले चरण में बिहार के 20 जिलों में जमीन सर्वे चल रहा था। लेकिन दूसरे चरण में  पटना, बक्सर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, भोजपुर, सारण, सीवान, औरंगाबाद, कैमर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज और नवादा में सर्वे शुरू किया गया हैं। 

आपको बता दें की इस सर्वे के दौरान आपको जमीन के ब्योरा के लिए प्रपत्र-2 फॉर्म को भरना होगा। इस फॉर्म में आपको जमीन से संबंधित पूरी जानकारी देनी होगी। वहीं अगर जमीन दादा परदादा की हैं तो वंशावली 2 पृष्ठों के प्रपत्र-391 फॉर्म को भरकर सर्वे शिविर में जमा करना होगा।

इन कागजों से कराये जमीन सर्वे : बता दें की जमीन सर्वे के दौरान जमीन के सही सत्यापन के लिए आपको जमीन से संबंधित कोई भी कागजात जैसे की खतियान, केवाला, रसीद, नकल, खसरा-खतौनी आदि जमा करना होगा। इन कागजातों से आप जमीन का सर्वे करा सकते हैं।

ऐसे निकालें जमीन के कागज : अगर आपके पास जमीन के कागजात नहीं हैं तो आप बिहार भूमि की वेबसाइट से जमीन के कागजात निकाल सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment