लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, बरेली में डेंगू का कहर, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, बरेली में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं।

खबर के अनुसार राजधानी लखनऊ में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। बीते तीन दिनों के भीतर यहां 70 से ज्यादा लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ने लगी हैं तथा इससे बचने के लिए लोगों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। 

वहीं गोरखपुर जिले में सोमवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। जिससे यहां डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई हैं। सोमवार को नौ घरों की जांच में डेंगू के लार्वा भी मिले हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं। 

कानपुर में दस दिन में डेंगू के 46 केस रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें 30 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जबकि  मंगलवार को बरेली में एक साथ 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच गई हैं।

0 comments:

Post a Comment