बेंगलुरु शहर में इस रूट पर मिलेगी हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए किराया

न्यूज डेस्क:  बेंगलुरु शहर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए बेंगलुरु शहर में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली हैं। इसकी घोषणा ब्लेड इंडिया के द्वारा किया गया हैं। 

खबर के अनुसार बेंगलुरु में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए कंपनी के द्वारा H125 DVG एयरबस हेलिकॉप्टर की मदद ली जाएगी। इस सेवा की शुरुआत इसी साल 10 अक्टूबर 2022 से होने जा रही है। इसको लेकर कंपनी के द्वारा तैयारी कर ली गई हैं।

आपको बता दें की यह सेवा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरपोर्ट और बेंगलुरु एयरपोर्ट के बीच शुरू होगी और एक बार में पांच से छह यात्री उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए कंपनी के द्वारा प्रति व्यक्ति 3,250 रुपए का किराया लिया जायेगा। 

कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है की बेंगलुरु से एचएएल हवाई अड्डे की सवारी के लिए सुबह 9 बजे और वापसी के लिए 4.15 बजे हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध होगी। आने वाले दिन में इस सेवा का विस्तार व्हाइटफील्ड और इलेक्ट्रॉनिक सिटी में भी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment