जबलपुर, भोपाल और इंदौर में 46 पदों पर वैकेंसी, करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: जबलपुर, भोपाल और इंदौर में 46 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी तीन अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें।

1 .नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में निकली भर्तियां। 

 पदों की संख्या : कुल 29 पद। 

 पद का नाम : सहेयक प्रोफेसर। 

 योग्यता : पदों के अनुसार। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 वेतनमान : Level-11 Per Month

 नौकरी करने का स्थान : जबलपुर। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 अक्टूबर 2022 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://www.nscbmc.ac.in/

2 .केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में भर्तियां। 

 पदों की संख्या : कुल 15 पद। 

 पद का नाम : सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रशिक्षक, अन्य पद। 

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 वेतनमान : 20000 - 35000(Per Month)

 नौकरी करने का स्थान : भोपाल। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 8 अक्टूबर 2022 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : https://www.cipet.gov.in/

3 .Directorate of Soybean research में निकली भर्तियां। 

 पद का नाम :  Young Professional I and Senior Research Fellow

 योग्यता : ग्रेजुएट्स। 

 पदों की संख्या : कुल 02 पद। 

 वेतनमान : 25000 - 35000(Per Month)

 नौकरी करने का स्थान : इंदौर। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 6 अक्टूबर 2022 

 आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक : https://iisrindore.icar.gov.in/

ऐसे करें अप्लाई : जबलपुर, भोपाल और इंदौर में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार फटाफट आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment