कानपुर, आगरा, मेरठ, झांसी समेत 18 नर्सिंग कॉलेजों में 335 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर, आगरा, मेरठ, झांसी समेत 18 नर्सिंग कॉलेजों में 335 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। ये भर्ती इन नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षक के पदों पर होगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ 11 जिलों के कॉलेजों में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं। 

खबर के अनुसार पहले चरण में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर, बांदा, बदायूं, शाहजहांपुर, जालौन, आजमगढ़, सहारनपुर,अयोध्या, बस्ती, बहराइच व फिरोजाबाद के नर्सिंग कालेजों में शिक्षकों के 255 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया गया हैं।

वहीं कानपुर, आगरा, मेरठ, झांसी, गोरखपुर, प्रयागराज व कन्नौज जिले के राजकीय नर्सिंग कालेजों में शिक्षकों के खाली 80 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संविदा के आधार पर शिक्षकों के इन खाली पड़े पदों को भरा जायेगा।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कालेजों में गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह के बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। नर्सिंग के छात्रों को पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए शिक्षकों के पदों को भी भरा जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment