खबर के अनुसार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 18 वर्ष से 70 साल के बीच के किसान यदि किसी आपदा के कारण मृत्यु हो जाते हैं या पूर्ण शारीरिक अक्षमता की स्थिति हो जाती हैं तो उन किसानों के परिवार को पांच लाख रुपये मिलते हैं।
वहीं एक हाथ पैर आदि की क्षति होने पर ढ़ाई लाख रुपये मिलते हैं। आग लगने, बाढ़ आने व बिजली गिरने, करंट लगने, सांप काटने, पोखरा-कुआं-नदी आदि में डूबने पर भी इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता हैं।
आपको बता दें की संतकबीर नगर जिले के 63 मृतक किसानों को इसके लिए चयनित किया गया हैं। इन किसानों के आश्रितों को जल्द 3.15 करोड़ रुपये मिलेगा। इसमें सर्वाधिक खलीलाबाद के 35 तथा मेंहदावल व धनघटा के 15-15 किसान शामिल हैं
0 comments:
Post a Comment