खबर के अनुसार गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (कोलकाता) के जीएम (इंजीनियरिंग) तरेगन ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा की लाइसेंस के लिए बीएसएल (सेल) की ओर से डीजीसीए को आवेदन कर दिया गया है।
आपको बता दें की डीजीसीए की ओर से जैसे ही लाइसेंस जारी होगा। इसके बाद बोकारो एयरपोर्ट से विमान का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। इसको लेकर बोकारो एयरपोर्ट पर सभी तरह की तैयारी कर ली गई हैं। बहुत जल्द लोगों के लिए एयरपोर्ट से विमान सेवा बहाल किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार बोकारो एयरपोर्ट का दौरा करने के लिए डीजीसीए की टीम कुछ दिनों में बोकारो पहुंच सकती है। दिसंबर महीने तक लाइसेंस जारी होने की पूरी उम्मीद हैं। इसके बाद बोकारो एयरपोर्ट से विमान का संचालन शुरू होगा।
0 comments:
Post a Comment