पूर्णिया, तिरहुत, दरभंगा और सारण प्रमंडल में आज से होगी धान की खरीद

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोसी, पूर्णिया, तिरहुत, दरभंगा और सारण प्रमंडल के सभी जिलों में आज से धन की खरीद शुरू हो जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने धान खरीद को लेकर उत्तर बिहार के सभी जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन जिलों के किसान एक नवंबर से 15 फरवरी तक अपने धान की फसल को बेच सकते हैं। 

वहीं दक्षिण बिहार के जिलों में धान की खरीद 15 नवंबर से प्रारंभ होगी जो 15 फरवरी तक चलेगी। दक्षिण बिहार के किसान इस अवधि में अपनी धन की फसलों को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं। इसको लेकर किसानों को निर्देश दिए गए हैं। 

आपको बता दें की ए ग्रेड के धान की कीमत 2060 रुपये प्रति क्विंटल और साधारण धान की कीमत 2040 रुपये प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किया गया हैं। धान की ये खरीद पैक्स और व्यापार मंडलों के जरिए की जाएगी। विभाग के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

0 comments:

Post a Comment