बिहार में सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मिलेगी डायरी

पटना न्यूज : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सभी सरकारी स्कूल के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तरह डायरी दी जाएगी। इस डायरी में छुट्टी से लेकर होमवर्क तक अपडेट किया जायेगा।

खबर के अनुसार बिहार में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूल डायरी की व्यवस्था अगले सत्र से लागू करने की तैयारी की हैं। इस स्कूल डायरी को दो चरणों में लागू किया जायेगा।

बता दें की पहले चरण में पहली से आठवीं क्लास के बच्चों के लिए डायरी की व्यवस्था लागू की जाएगी। जबकि दूसरे चरण में नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को डायरी दी जायेगी। इस डायरी में प्रतिदिन होमवर्क दिया जायेगा। इसे अपडेट करने की जिम्मेदारी टीचरों की होगी।

स्कूल डायरी में यह लिखा रहेगा कि किस दिन किस विषय की पढ़ाई होगी। किस दिन छुट्टी रहेगी, स्कूल में किस दिन कौन सी गतिविधियां हुई उसे भी अंकित किया जायेगा। स्कूलों के निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी स्कूल डायरी की भी जांच करेंगे।

0 comments:

Post a Comment