लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर समेत इन शहरों में डेंगू का खौफ

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर समेत कई शहरों में डेंगू का खौफ बना हुआ हैं। प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिलने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम इन जिलों में अलर्ट पर हैं।

खबर के अनुसार राजधानी लखनऊ में मंगलवार को डेंगू के 34 नए मरीज मिले हैं, जिससे यहां डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं। लखनऊ के इंदिरानगर, गोमतीनगर, फैजुल्लागंज, आलमबाग समेत कई इलाकों में लोग डेंगू की चपेट में आये हैं। 

वहीं गोरखपुर में भी अबतक डेंगू के 125 मरीज मिल चुके हैं। कई मरीजों का इलाज यहां के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा हैं। साथ ही साथ लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई हैं। वहीं मेरठ में सोमवार को डेंगू के चार नए मरीज मिले थें। 

मेरठ में अबतक डेंगू के 82 मरीज मिल चुके हैं। वहीं कानपुर, बागपत, गाजियाबाद, प्रयागराज आदि शहरों में भी डेंगू के कई नए मरीज मिले हैं। ऐसे में लोगों को मच्छरों से सावधान रहने की ज़रूरत हैं। ताकि डेंगू के प्रकोप को रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment