यूपी के हमीरपुर में जल संकट, पांच ब्लाक डार्क जोन घोषित

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हमीरपुर में अभी से ही जल संकट की समस्या होने लगी हैं। 70 से अधिक नलकूप ठप हो गए हैं। वहीं कूएं और तालाब पोखर भी सूखने लगे हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। 

खबर के अनुसार हर साल गर्मी के समय हमीरपुर के कुछ ब्लाक में जल संकट की समस्या होती हैं। लेकिन इस साल फरवरी महीने में ही जल संकट की समस्या उत्पन होने लगी हैं और जमीन के भू-जल स्तर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं।

बता दें की जलस्तर में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए हमीरपुर के पांच ब्लाक को डार्क जोन घोषित किया गया हैं। इसमें राठ, गिहांड, सरीला, मौदहा और सुमेरपुर ब्लाक शामिल हैं। हमीरपुर में सिर्फ कुरारा और मुस्करा ब्लाक ही बचा है जो डार्क जोन में नहीं गया हैं। 

हालांकि नलकूप विभाग को ऐसी आशंका है की मार्च के बाद जो नई रिपोर्ट आएगी, उस समय मुस्करा ब्लॉक भी डार्क जोन में जा सकता है। ऐसे में मई-जून में पड़ने वाली गर्मी के दौरान लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment