खबर के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से किया जा रहा हैं। इसके निर्माण के बाद इस रूट पर लगने वाले यात्रा समय में लगभग 5 घंटे की कमी आ जाएगी और लोगों का आवागवन भी सुगम हो जायेगा।
बता दें की 670 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2024-2025 में पूरा कर लिया जायेगा। पिछले साल अक्टूबर से इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू किया गया था। इसके निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे अभी 4 लेन का बनाया जा रहा है। लेकिन आगे इसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली से शुरू होकर अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, कठुआ और सांबा होते हुए गुजरेगा।
0 comments:
Post a Comment