गोरखपुर, गोंडा, कानपुर से मुबंई के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: होली को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं। यह ट्रेन गोरखपुर गोंडा, कानपुर के रास्ते मुबंई के लिए चलेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 3 और 10 मार्च को संचालित की जाएगी। जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए यह ट्रेन 5 और 12 मार्च को चलाई जाएगी।

अगर आप इस होली स्पेशल ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस ट्रेन का शेड्यूल चेक करें और फिर ऑनलाइन के द्वारा ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। टिकटों की बुकिंग शुरू गई हैं। 

गोरखपुर, गोंडा, कानपुर से मुबंई के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 02541: गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 20.55 बजे खुलकर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बान्द्रा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 02542: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 12.45 बजे खुलकर, कल्यान, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, चित्रकूट धाम, बान्दा, रागौल, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेन्ट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोण्डा, बस्ती और खलीलाबाद से छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment