यूपी के कानपुर-लखनऊ रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कानपुर-लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। मार्च महीने से इसका परिचालन किया जा सकता हैं। 

खबर के अनुसार हाई स्पीड ट्रेन चलाने को लेकर कानपुर लखनऊ रेल रूट पर सरैयां से सीपीवी ब्रिज तक ओएफसी केबिल बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। 

आपको बता दें की अभी 180 किलोमीटर प्रतिघंटा तक ट्रेनें चलाई जा सकती है। लेकिन आने वाले समय में इस रूट पर दो सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से वंदे भारत चलाई जानी है। इसको लेकर रेलवे ट्रैक को मजबूत बनाया जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरैया क्रॉसिंग से कानपुर रेलवे ब्रिज के आगे तक ओएफसी केबिल डालने का काम तेजी से शुरू किया गया हैं। इस लखनऊ-कानपुर रूट पर वंदे भारत हाई स्पीड की ट्रेनें मार्च माह से चलाई जानी हैं। इसको लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment