दिल्ली से कानपुर, प्रयागराज होते हुए पटना तक चलेगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

न्यूज डेस्क: होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से कानपुर, प्रयागराज होते हुए पटना तक 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा सूचना जारी कर दिया गया हैं ताकि इसके बारे में सभी को जानकारी मिल सके।

खबर के अनुसार रेलवे ने पटना के लिए दो जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए हैं। अगर आप होली के मौके पर घर जाना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक करें और फटाफट टिकट को बुक करें।

दिल्ली से कानपुर, प्रयागराज होते हुए पटना तक चलेगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें?

ट्रेन नंबर 02250: आनंद विहार-पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार से रात 11:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे पटना पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 02249 : पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस पटना से शाम 6:45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : आपको बता दें की अप और डाउन के दौरान यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन, प्रयागराज स्टेशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment