UP : गोरखपुर में पान, गुटखा खाकर थूकने पर लगेगा जुर्माना

UP NEWS: यूपी के गोरखपुर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में पान, गुटखा खाकर थूकने पर जुर्माना लगाया जायेगा। साथ ही साथ थूकने वालों को मिस्टर पीकू के खिताब से भी नवाजा जाएगा।

खबर के अनुसार गोरखपुर शहर को क्लीन और साफ रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगा दी गई है।  साथ ही साथ इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। प्रशासन के द्वारा अब थूकने वालों पर नजर रखी जाएगी। 

बता दें की गोरखपुर में बहुत से लोग पान, गुटखा खाकर थूककर शहर की सुंदरता को खराब कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया हैं। 4 मार्च से लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जायेगा। 

नगर निगम गोरखपुर की सड़क और सार्वजनिक स्थलों को पान, गुटखा खाकर थूकने तथा पेशाब करने वालों पर 250 रुपये का जुर्माना लगाएगा। साथ ही साथ सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों पर एक हजार रुपए प्रति सप्ताह जुर्माना लगाया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment