बता दें की यूपी में बोर्ड एग्जाम के दौरान नकल को रोकने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की व्यवस्था की गई हैं। साथ ही साथ कैमरे से निगरानी भी की जा रही हैं वहीं पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ करवाई भी की जा रही हैं।
खबर के अनुसार सोमवार को प्रथम पाली में कुल 11 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी कराया गया हैं। बता दें की सबसे ज्यादा फर्जी परीक्षार्थी गोरखपुर में पकड़े गए हैं। प्रथम पाली के दौरान यहां तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए।
हाईस्कूल की प्रथम पाली में विज्ञान एवं इंटर में गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा 8753 केंद्रों पर हुई। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया है की सोमवार की सुबह तक इन सभी केंद्रों की दो से तीन बार जांच कराई गयी।
इन जिलों में पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी?
गोरखपुर में तीन परीक्षार्थी पकड़े गए।
फिरोजाबाद एवं आगरा में दो-दो परीक्षार्थी पकड़े गए।
कुशीनगर, मिर्जापुर , मऊ, बलिया में एक-एक परीक्षार्थी पकड़े गए।
0 comments:
Post a Comment