पटना: बिहार में पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी खुशखबरी

पटना : बिहार में नौकरी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए चलने वाली विभिन्न योजनाओं की राशि को दोगुना कर दिया हैं। इससे पुलिसकर्मियों को काफी फायदा होगा। 

खबर के अनुसार सरकार ने पुलिसकर्मियों के बच्चों और परिवार वालों को चिकित्सा और पढ़ाई समेत अन्य मौकों पर दी जाने वाली राशि को बढ़ा दिया हैं। बच्चों की शिक्षा से जुड़े 28 तरह के पाठ्यक्रमों के लिए सरकार की ओर से अब पहले से ज्यादा पैसे दिए जाएंगे। 

आपको बता दें की पुलिसकर्मियों के बच्चों को स्नातक के लिए पहले 3600 रुपये दिए जाते थें। लेकिन सरकार ने अब इस राशि को बढ़ा कर 7200 किया हैं। वहीं एमबीए, बीटेक के लिए अब 40 हजार रुपये दिया जायेगा। पहले 20 हजार दिए जाते थें। 

वहीं आईआईटी के लिए भी पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलने वाली राशि 24 हजार से बढ़ाकर 48 हजार रुपए सालाना कर दिया गया है। वहीं 43 विभिन्न तरह के रोगों के इलाज के लिए दी जाने वाली राशि को भी दोगुना किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment