खबर के अनुसार सरकार ने पुलिसकर्मियों के बच्चों और परिवार वालों को चिकित्सा और पढ़ाई समेत अन्य मौकों पर दी जाने वाली राशि को बढ़ा दिया हैं। बच्चों की शिक्षा से जुड़े 28 तरह के पाठ्यक्रमों के लिए सरकार की ओर से अब पहले से ज्यादा पैसे दिए जाएंगे।
आपको बता दें की पुलिसकर्मियों के बच्चों को स्नातक के लिए पहले 3600 रुपये दिए जाते थें। लेकिन सरकार ने अब इस राशि को बढ़ा कर 7200 किया हैं। वहीं एमबीए, बीटेक के लिए अब 40 हजार रुपये दिया जायेगा। पहले 20 हजार दिए जाते थें।
वहीं आईआईटी के लिए भी पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलने वाली राशि 24 हजार से बढ़ाकर 48 हजार रुपए सालाना कर दिया गया है। वहीं 43 विभिन्न तरह के रोगों के इलाज के लिए दी जाने वाली राशि को भी दोगुना किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment