यूपी के आगरा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी और मथुरा में ऐसे बनाए जाति-आय प्रमाण पत्र

आगरा मंडल : यूपी के आगरा, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी और मथुरा में रहने वाले लोग घर बैठे जाति-आय प्रमाणपत्र बना सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने जाति-आय प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दी हैं। अब आप ऑनलाइन के द्वारा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार इससे पहले जाति-आय प्रमाणपत्र के लिए लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थें। इससे समय के साथ साथ पैसे भी बर्बाद होते थें। लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब लोग आसानी से अपना ये प्रमाणपत्र बना सकते हैं। 

बता दें की आज के समय में कई जगहों पर लोगों को जाति-आय प्रमाणपत्र की ज़रूरत होती हैं। इस प्रमाणपत्र के द्वारा लोग कई तरह की सरकारी योजनाओं में छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं कॉलेज-यूनिवर्सिटी में एडमिशन के दौरान आरक्षण का लाभ ले सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई। 

आप सबसे पहले गूगल को ओपन करें। 

गूगल में जा कर वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ को सर्च करें। 

अगर पहले बार इस वेबसाइट पर आये हैं तो पहले आप रजिस्ट्रेशन करें। 

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप लॉगिन करें। 

आप जाति-आय में जो भी बनाना हैं उसके ऑप्शन पर क्लिक करें। 

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, उस फॉर्म को भरें। 

इसके बाद अपने दस्तावेजों को अपलोड करें। 

अब ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें। 

आपका आवेदन पूरा हो जायेगा। 

कुछ दिन के बाद आप इसी वेबसाइट से इसे डाऊनलोड कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment