खबर के अनुसार पश्चिम रेलवे ने सूरत के उधना से मंगलुरु, अहमदाबाद से करमाली और ओखा से नाहरलगुन के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इस ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें विशेष किराये के साथ चलाई जाएंगी। यात्रीगण रेलवे काउंटर या फिर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।
अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत होते हुए चलेगी स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन संख्या 09412 : अहमदाबाद-करमाली सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से मंगलवार, 7 मार्च को 09.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 04.25 बजे करमाली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09411 : करमाली-अहमदाबाद स्पेशल करमाली से बुधवार, 8 मार्च को 9.20 बजे खुलेगी और अगले दिन 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
इस ट्रेन का रूट : यह ट्रेन वड़ोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी।
0 comments:
Post a Comment