जबलपुर, भोपाल, कोटा और पुणे से बिहार के लिए 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: होली के मौके पर बिहार आने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे जबलपुर, भोपाल, कोटा और पुणे से बिहार के लिए 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे ने सूचना जारी कर दी हैं। 

खबर के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं। अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो आप रेल के काउंटर या फिर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

जबलपुर, भोपाल, कोटा और पुणे से बिहार के लिए 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन?

जबलपुर-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 6 मार्च की रात 8:05 बजे जबलपुर से खुलेगी और अगली सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

रानी कमलापति-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल जंक्शन से 5 और 12 मार्च की दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 8:45 बजे यह ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

कोटा-दानापुर होली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 मार्च एवं 10 मार्च को कोटा से सुबह 9:50 बजे खुलेगी और अगली सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन चार मार्च की शाम 7:55 बजे पुणे स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन 6 मार्च की सुबह 4:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment