बरेली: टनकपुर-मथुरा और टनकपुर-इज्जतनगर ट्रेन 29 अप्रैल तक चलेगी

बरेली: रेलवे ने टनकपुर-मथुरा और टनकपुर-इज्जतनगर ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह रेल 29 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। इससे यात्रियों को यात्रा करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। 

खबर के अनुसार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टनकपुर-मथुरा और टनकपुर-इज्जतनगर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को दो माह तक बढ़ा दिया हैं। अब ये ट्रेन अप्रैल महीने तक चलेगी। हालांकि अब टनकपुर-मथुरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन मथुरा कैंट तक ही जाएगी।

टनकपुर-मथुरा और टनकपुर-इज्जतनगर ट्रेन 29 अप्रैल तक चलेगी?

ट्रेन नंबर 05062 : टनकपुर-मथुरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन मथुरा कैंट से दोपहर 1:57 बजे खुलेगी और 5:23 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 05061 : मथुरा जंक्शन-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 29 अप्रैल तक किया जाएगा। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।

ट्रेन नंबर 05042:  टनकपुर-इज्जतनगर स्पेशल केवल बुधवार को टनकपुर से सुबह पांच बजे चलकर सात बजे इज्जतनगर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05041 : इज्जतनगर-टनकपुर स्पेशल का संचालन अब 30 अप्रैल तक होगा। यह ट्रेन इज्जतनगर से शाम 5:45 बजे चल कर 8:15 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment