UP: गाजीपुर से बलिया होते हुए रिविलगंज तक बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

UP NEWS : उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के  लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में गाजीपुर से बलिया होते हुए रिविलगंज तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 27 फरवरी को बलिया आने वाले हैं। उनके द्वारा इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जायेगा। इसके बाद इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। 

आपको बता दें की नितिन गडकरी 27 फरवरी को इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए नींव का पत्थर रखेंगे। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण होने से कई जिलों के लोगों को सीधा फायदा होगा और इससे लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। 

यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे यूपी-बिहार के लोगों को पटना, लखनऊ, दिल्ली तक का सफर आसान कर देगा। इससे बिजनेस व्यापार करने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा। साथ ही साथ यह उत्तर प्रदेश के विकास को भी नई गति देगा।

0 comments:

Post a Comment