पटना IGIMS में कैंसर मरीजों को मिलेगी इमरजेंसी की सुविधा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के IGIMS में कैंसर मरीजों को आज से 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इससे कैंसर मरीजों को काफी फायदा होगा। 

खबर के अनुसार बिहार में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए इमरजेंसी की सुविधा बहाल की गई हैं। इसके लिए आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में 10 बेड की व्यवस्था के साथ मरीजों को इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी। 

बता दें की आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में पहले रजिस्टर्ड और इलाज कराने वाले कैंसर मरीजों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं अन्य कैंसर मरीजों को भी आईजीआईएमएस में 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा रहेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईजीआईएमएस के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कैंसर मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधाओं का उद्घाटन सोमवार को उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा किया जायेगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई हैं।

0 comments:

Post a Comment